A

चार राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी ने 87वें 'मन की बात' में क्या कहा? सुनिए उनका संबोधन

चार राज्यों में BJP की ऐतिहासिक जीत के बाद आज पीएम मोदी ने मासिक 'मन की बात' को संबोधित किया। मन की बात के 87वें एडिशन में मोदी ने स्वच्छ भारत, जल संरक्षण जैसे मुद्दों पर अपना मत रखा। उन्होंने यहां योगगुरु स्वामी शिवानंद की भी बड़ाई की और उन्हें पूरे भारत का प्रेरणा स्रोत बताया। सुनिए उनकी पूरी स्पीच।