मन की बात के 77वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश वासियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोविड महामारी से लेकर तूफान और किसान पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र अपनी पूरी ताकत के साथ कोविड-19 से लड़ रहा है। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया कि सामान्य वक्त में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन का दैनिक उत्पादन 900 मीट्रिक टन होता है जो अभी 10 गुणा अधिक होकर करीब 9,500 मीट्रिक टन हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पहली वेब में भी पूरे हौसले के साथ लड़ाई लड़ी थी, इस बार भी वायरस के खिलाफ चल रही लड़ाई में भारत विजयी होगा।