Paris Olympics 2024 : शूटिंग में गोल्ड पक्का...स्वप्निल करेंगें सपना सच !
पेरिस 2024 में एथलेटिक्स इवेंट का आयोजन 1 अगस्त से 11 अगस्त के बीच होगा। 48 अलग-अलग इवेंट्स में एथलीट पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे। भारतीय एथलेटिक्स में.. मेंस 20 मीटर रेस वॉक में परमजीत सिंह बिष्ट, आकाशदीप सिंह, विकास सिंह अपनी दावेदारी पेश करेंगे, ये इवेंट सुबह 11.00 बजे से शुरू होगा