Pakistani Seema Haider के साथ हो सकता है कुछ बड़ा खेल, UP Police का सीमा को वतन भेजने से इनकार
बिना वीजा के भारत की सीमा में दाखिल होने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर का सच क्या है ? ये जानने के लिए जांच एजेंसियां लगी हैं...इस बीच सीमा को लेकर एक और खुलासा ये हुआ है कि सीमा ने मार्च 2023 में र्भारत आने से पहले नेपाल तक पहुंच कर ट्रायल रन किया था.