देखिये BJP का 2 सीट से 303 सीट तक का सफर
दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी का आज 41वां स्थापना दिवस है। 41 साल पहले आज ही के दिन यानि 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी तथा लालकृष्ण आडवाणी ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की थी। उस समय जनता पार्टी को छोड़ कई जनसंघ के सदस्यों ने मिलकर भाजपा का गठन किया और 6 अप्रैल 1980 को अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ। इस गठन के बाद पार्टी ने 1984 में पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और तब से लेकर अबतक भारतीय जनता पार्टी ने जो सफर तय किया है वह किसी करिश्मे से कम नहीं है।