Poonch Army Truck Accident: NIA ने शुरू की आतंकी हमले की जांच, आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी
NIA की टीम इस वक्त पुंछ में आतंकी हमले वाली जगह पर मौजूद है... एक-एक हालात को ठीक से समझने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तानी आतंकियों ने कहां से घात लगाया... कैसे हमला किया... किस तरफ से पहली गोली चली... कहां से ग्रेनेड फेंका... एक-एक बारीकी को NIA टीम चेक कर रही है.