A

संसद भवन की नई इमारत का भूमि पूजन 10 दिसंबर को करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन की नींव रखेंगे। यह शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 1 बजे होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इसकी जानकारी दी। ओम बिरला ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 'भूमि पूजन' के साथ होगी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, हम नए संसद भवन में दोनों सदनों के सत्र की शुरुआत करेंगे।