हमें तीन करोड़ टीकों की आवश्यकता है, तीन महीने में सभी दिल्लीवासियों को लगा देंगे वैक्सीन- अरविंद केजरीवाल
देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चल रहा है। इस दौरान कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम को सुचारू ढंग से चलाने में कई राज्यों की तरफ से वैक्सीन की कमी की बात कही जा रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में वैक्सीन की बहुत ज्यादा कमी है, पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा के लोग भी राजधानी में वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहे हैं, उन्हें भी दिल्ली की व्यवस्था काफी पसंद आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को वैक्सीन की तीन करोड़ डोज मिल जाएं तो वो तीन महीने में पूरी दिल्ली को वैक्सीन लगा देंगे।