Muqabla : एसटीएफ टीम 'चप्पलों' में ...मंगेश का एनकाउंटर सवालों में ?
यूपी के सुल्तानपुर में हुए एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव लगातार गोलपोस्ट चेंज कर रहे हैं..कल तक अखिलेश यादव इसमें जाति कार्ड खेल रहे थे..आरोप लगा रहे थे कि मंगेश यादव का एनकाउंटर इसलिए हुआ क्योंकि वो यादव था..आज अखिलेश यादव अब लूट के सामान को लेकर एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं..