Muqabla: नई संसद पर महासंग्राम, अब नया एनडीए Vs नया यूपीए ?
Muqabla : सवाल सिर्फ संसद की नयी बिल्डिंग का नहीं है. 2024 से पहले नयी सियासी गोलबंदी का है. बैंगलोर में शपथ ग्रहण के दौरान कांग्रेस की नया यूपीए बनाने की कोशिश साफ़ नजर आयी. मगर बीजेपी तो बिना कोशिश के नया एनडीए बना रही है.