मुक़ाबला: क्या मनमोहन सरकार को सोनिया ने 'कमजोर' बनाया?
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब (10 Flash Points, 20 Years) सामने आ रही है जो पूर्व की मनमोहन सरकार के कुछ फैसलों को लेकर सवालिया निशान खड़े कर रही है। उन्होंने अपनी किताब में अपनी ही पार्टी की मनमोहन सरकार पर सवाल उठा दिया है और लिखा है कि मुंबई में हुए 26/11 हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जवाबी एक्शन करना चाहिए था। क्या मनमोहन सरकार को सोनिया ने 'कमजोर' बनाया? देखिए मुक़ाबला अजय कुमार के साथ।