Muqabla | मोदी सरकार के विरोध का बहाना है महंगाई? क्या हंगामा करने से महंगाई खत्म हो जाएगी?
Price Hike Of Commodities: महंगाई है या नहीं ये पता लगाने के लिए क्या किसी रिसर्च की जरूरत है. क्या इसके लिए कोई सर्वे कराना पड़ता हैमहंगाई है तो पता चल जाएगी, नहीं है तो पता चल जाएगी.घर के बाहर खड़ा सब्जी का ठेला बता देगा या नुक्कड़ के जनरल स्टोर से पता चल जाएगा.