Muqabla: India टूट रहा है या अखंड भारत ? । Mani Shankar Aiyar
आज कांग्रेस के बड़े नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) ने कहा कि संघ परिवार के लोग भारत को टुकड़े टुकड़े करने वाले लोग हैं. मणिशंकर अय्यर ने कहा कि RSS ने भाषा, जाति और धर्म के आधार पर देश को बांट दिया है. लेकिन राहुल गांधी जो यात्रा कर रहे हैं वो भारत को जोड़ने वाली है.