A

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

भाजपा सांसद मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तिवारी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘दो जनवरी की रात से अस्वस्थ महसूस कर रहा था। मैं हल्के बुखार और सर्दी के कारण उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनाव प्रचार के लिए नहीं जा सका। आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है। एहतियात के तौर पर मैं कल (सोमवार) से ही एकांतवास में हूं। कृपया अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें।” उन्होंने अपने कर्मचारियों और उनके संपर्क में आने वालों को भी एहतियात के तौर पर जांच कराने और पृथकवास में रहने को कहा है।