ममता बनर्जी को लगी चोट के मामले में कैसे आया नया मोड़?
पश्चिम बंगाल में सियासी माहौल बहुत गर्म है। राज्य की मुख्यमंत्री और टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर चुनाव प्रचार करने उतरीं। ममता बनर्जी ने कोलकाता में 5 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो के अंत में उन्होंने कहा कि मुझे अभी दर्द है, लेकिन मानसिक दर्द ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मेरा दर्द लोकतंत्र के दर्द से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि याद रखिए, घायल शेर ज्यादा खतरनाक होता है।