किसान आंदोलन के नाम पर बड़ी साजिश? लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने दिखे खालीस्तानी समर्थक
रविवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने किसानों के नाम पर हुए प्रदर्शन में कई खालीस्थानी समर्थक नारे दिखाते हुए दिखे। खालीस्तानी समर्थक परमजीत सिंह पम्मा भी प्रदर्शन में शामिल हुआ और भारत विरोधी नारे लगाए, पम्मा एनआईए का वॉंटेड है।