Kalindi Express Derail: कानपुर रेलवे ट्रैक साजिश की जांच शुरू..कल ट्रैक पर मिला था LPG सिलेंडर
यूपी में एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर बड़ी साजिश हुई है...कानपुर से 50 किलोमीटर दूर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश नाकाम हो गई है. कल भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की कोशिश की गई...रेलवे ट्रैक पर LPG सिलेंडर रखा गया था..लेकिन ट्रेन के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया