Kahani Kursi Ki: एक्शन मोड में योगी...यूपी में खलबली
यूपी में मिशन 80 को लेकर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरी बीजेपी क्यों पिछड़ गई है.....इसको लेकर बीजेपी में मंथन हुआ है...यूपी बीजेपी की लखनऊ में हुई कार्य समिति की बैठक में पार्टी के प्रदर्शन पर मंथन हुआ है...इस दौरान उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं आन को लेकर बीजेपी में मतभेद साफ साफ दिखा...