Kahani Kursi Ki: ED का छठा समन...चुनाव से पहले जेल कन्फर्म ?
शराब घोटाले केस में अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सामने पेशी से एक बार फिर इनकार कर दिया है.... ED छह बार नोटिस भेज चुकी है.... कोर्ट से शिकायत कर चुकी है.... लेकिन केजरीवाल हैं कि मानते नहीं......केजरीवाल को पेशी के लिए छठी बार समन भेजा गया था.