A

JNIC Sealed Controversy: आधी रात JPNIC सेंटर क्यों पहुंचे अखिलेश?

लखनऊ में आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर गहमागहमी के आसार हैं... लखनऊ पुलिस ने जेपी सेंटर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरकेंडिंग कर दी है...इसके साथ ही रात को जेपी सेंटर का मेन गेट भी सील कर दिया गया है...इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है...