A

Covid -19: दिल्ली में एक दिन में 25,462 नए मामले हुए दर्ज, आज CM-LG की अहम बैठक

दिल्ली में जिस हिसाब से संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं और उसके आगे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है। इसलिए जरूरी है कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कम से कम 15 दिनों का लॉकडाउन लगाया जाए। सदर बाजार भी एक सप्ताह तक बंद रखने का फैसला किया गया है। दिल्ली ड्रग ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव आशीष ग्रोवर ने बताया कि इस संबंध में सोमवार को भी कैट ने व्यापारियों की ऑनलाइन बैठक बुलाई है, जिसमें दिल्ली के बाजारों को बंद रखने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।