A

भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,11,298 नए COVID19 मामले आए सामने

देश में कोरोना वायरस के नए मामले जिस रफ्तार से सामने आ रहे हैं उससे कहीं अधिक रफ्तार से लोग ठीक हो रहे हैं जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है और कोरोना से रिकवरी की दर में भी तेजी से सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 2.11 लाख नए मामले सामने आए हैं और इनको मिलाकर देश में अबतक 2.73 करोड़ से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि 2.73 करोड़ में से 2.46 करोड़ लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, यानि कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 90 प्रतिशत को पार कर चुकी है।