A

फायर ब्रिग्रेड के बेड़े में शामिल होंगी "फायर बाइक"

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आग लगने पर अक्सर फायर ब्रिग्रेड के कर्मचारिंयो और उनकी टीम को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर मुंबई की संकरी और तंग गलियों में जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती और आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही तंग गलियों में अब मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और अधिकारी "फायर बाइक" के जरिए आग को बुझाएंगे।