ऑक्सीजन संकट से कैसे निपट रहे हैं अस्पताल सुनिए डॉक्टर्स की जुबानी
मुम्बई में कई ऐसे केसेस सामने आने लगे है जहां एंटीजेन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट में लक्षण वाले मरीज का sweb रिपोर्ट भी नेगेटिव आ जा रहा है लेकिन उनमें खांसी, बुखार, बदनदर्द जैसे लक्षण खत्म नहीं होते। चूंकि रिपोर्ट नेगेटिव आई होती है इसलिए मरीज भी न मास्क लगते है न सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते है ,और नतीजा वो पूरे घर परिवार को संक्रमण बांट देते हैं।