A

New Parliament Building: पुरानी संसद ने कितनी अलग होगी नई संसद, जानें क्या होगा खास ?

देश की नई संसद का 28 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे. नई संसद में अब लोगों की दिलचस्पी इसमें नहीं है कि उद्घाटन समारोह में कौन आएगा और कौन नहीं... क्योंकि अब तो ये साफ हो चुका है कि मोदी के विरोधी कौन हैं और उनके साथ कौन है... लेकिन अब ये जानना जरूरी है कि नई संसद में है क्या?