A
Hindi News वीडियो न्यूज़ हिंदुस्तान हमारा | 16 जुलाई, 2020

हिंदुस्तान हमारा | 16 जुलाई, 2020

Updated on: July 16, 2020 20:37 IST
गुना के जगनपुर क्षेत्र में एक सरकारी मॉडल कॉलेज के निर्माण के लिये निर्धारित सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर अनुसूचित जाति के दंपत्ति की पिटाई की थी। दंपति ने मंगलवार को इस मुहिम के विरोध में कीटनाशक पी लिया।इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार रात गुना के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं।