किसान आंदोलन पर विदेशियों की एंट्री.. MEA की सख्ती
पॉप सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन पर अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट को शेयर करते हुए किसान आंदोलन को समर्थन किया था । उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? हैशटैग किसान आंदोलन।’’ उनके इस ट्वीट के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने आई है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की संसद ने पूरी बहस और चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र से संबंधित सुधारवादी कानून पारित किया है। ऐसे मामलों पर टिप्पणी करने से पहले, हम आग्रह करेंगे कि तथ्यों का पता लगाया जाए, और मुद्दों की एक उचित समझ पैदा की जाए।