A

Arvind Kejriwal House Renovation Row: क्या केजरीवाल ने जनता के पैसों से महल का नवीनीकरण कराया?

केजरीवाल के महल को लेकर जैसे जैसे खुलासे हो रहे हैं. जैसे जैसे तस्वीरें बाहर आ रही हैं. वैसे वैसे सवालों के निशान गहरे होते जा रहे हैं. बीजेपी हर दिन इस मुद्दे पर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से सवाल कर रही है. 45 करोड़ के हिसाब से आगे बढ़कर अब सनरूफ और ऑटोमेटेड दरवाजे पर घेराबंदी जारी है.