EXCLUSIVE: सियाचिन पाक को सौंपना चाहती थी UPA सरकार, तत्कालीन आर्मी चीफ जे.जे सिंह ने रोका
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है कि वर्ष 2006 में कांग्रेस पार्टी की सरकार सियाचिन पाकिस्तान को सौंपना चाहती थी। इसके लिए पूरा प्लान बनाया गया था और इसके तहत सियाचिन को शांति पर्वत बनाया जाना था। इसकी पुष्टि पूर्व आर्मी चीफ जनरल जे.जे सिंह ने भी की है। उन्होंने इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में कहा कि पाकिस्तान चाहता था कि भारतीय सेना सियाचिन से हट जाए। जबकि सियाचिन में पाकिस्तान की कभी मौजूदगी रही ही नहीं।