दिल्ली: नवरात्रि, रामलीला कार्यक्रमों में हमले की योजना बना रहे थे गिरफ्तार आतंकी
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आतंक के खिलाफ मुहिम में बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो ने पाकिस्तान में आतंक की ट्रेनिंग ली है। दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस संबंध में जानकारी दी है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया, "एक मल्टी स्टेट ऑपरेशन में हमनें 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 व्यक्ति ऐसे हैं जो पाकिस्तान में इसी साल जाकर ट्रेंड होकर आए हैं।