COVID-19 नियमों का उल्लंघन: देखिये कैसे महाराष्ट्र सरकार कोरोनवायरस गाइडलाइन तोड़ने पर लोगों को कर रही है दंडित
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी से बढ़ने के कारण उद्धाव ठाकरे सरकार ने लोगों को लॉकडाउन को लेकर चेताया है। महाराष्ट्र के पुणे और नासिक में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा यवतमाल, अमरावती और अचलपुर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। पुणे में 28 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बीएमसी ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नए नियम लागू किए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के अलग-अलग जिलों में क्या नए नियम बनाए गए हैं, आप यहां इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।