Muqabla : संसद में 'कमेंट' पर मामला Tense हो गया ?
Updated on: August 09, 2024 21:01 IST
राज्यसभा में आज जबरदस्त हंगामा हुआ...आमने सामने सत्ता और विपक्ष नहीं बल्कि विपक्ष और सभापति थे...मामला लहजे से शुरू हुआ....फिर बात बढ़कर बिहैव, एक्शन, रिएक्शन, एक्टर और डायरेक्टर तक पहुंच गया...कांग्रेस का आरोप था कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान किया है