A

Chirag Paswan Exclusive: शपथ से पहले चिराग ने मोदी कैबिनैट को लेकर किए बड़े खुलासे

कल शाम सवा सात बजे नरेन्द्र मोदी तीसरी बार शपथ लेंगे. बिहार से जिन सांसदों का मंत्री बनना बनना तय माना जा रहा है, उनमें से एक हैं चिराग पासवान. चिराग की पार्टी के पांच सांसद जीत कर आए हैं और LJP कोटे से जो एक मंत्री बनेगा वो चिराग पासवान होंगे.