भारत में बीते 24 घंटों में 6,358 नए कोविड-19 मामले, ओमिक्रॉन के कुल केस 661

Updated on: December 28, 2021 12:00 IST
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच 24 घंटे में देशभर में कोरोना के छह हजार 358 नए केस सामने आए हैं। छह हजार 450 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब देशभर में एक्टिव केस में संख्या 75 हजार 456 हो गई है। रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है। वहीं ओमिक्रॉन की रफ्तार भी लगातार देश में बढ़ रही है।और अब कुल ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों की संख्या 661 पहुंच गई है।