कोरोना का बढ़ा खतरा, हरियाणा में नाइट कर्फ्यू का ऐलान
ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक हरियाणा में आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई। लेकिन शर्तों के साथ आवाजाही में छूट दी जाएगी। सार्वजनिक जगहों और अन्य कार्यक्रमों में 200 से अधिक लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। थोड़ी देर पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की समीक्षा के बाद नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया।