आप की अदालत के 25 साल: रजत शर्मा के प्रतिष्ठित शो में जब जनता बनी सेलिब्रिटी (बिहार)
आप की अदालत' के 25 साल पूरे होने पर आम जनता के साथ इंडिया टीवी जश्न मना रहा है। 'आप की अदालत' के सेट (कट आउट) पर आम लोग अदालत के कठघरे में बैठकर सेलिब्रिटी जैसा महसूस कर रहे हैं।