Atique, Ashraf News: वो छुपा रुस्तम कौन है जिसके हाथ में इस टारगेट किलिंग का रिमोट था?
अतीक और अशरफ जैसे दुर्दांत अपराधियों को मौत के घाट उतारने वाले 20 से 25 साल के तीन लड़के हैं..लवलेश तिवारी, 22 साल का है, बांदा का रहने वाला है..मोहित उर्फ सनी हमीरपुर का रहने वाला है, 23 साल का है ...हिस्ट्रीशीटर है...अरुण मौर्या सिर्फ 18 साल का है..इसका क्रिमिनल रिकॉर्ड अबतक पता नहीं चला है