अमेरिका अफगानिस्तान पर चर्चा के लिए सभी मित्र देशों और नाटो के सदस्य देशों करेगा बैठक
अमेरिका ने अफगानिस्तान पर आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए सभी मित्र देशों और नाटो के सदस्य देशों के साथ बैठक करने जा रहा है। ये वर्चुअल मीटिंग अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने बुलाई है जिसमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कनाडा, तुर्की और कतर के साथ यूरोपियन यूनियन और नाटो के सदस्य देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे। अफगानिस्तान से सेना और लोगों को रेस्क्यू करने की सीमा 24 घंटे बाद खत्म हो रही है ऐसे में ये मीटिंग बेहद निर्णायक हो सकती है।