Mathura Krishna Janmabhoomi Case: जब बदल दिए गए कागजात..और भगवान की जमीन कब्रिस्तान के नाम !
सनातन के ख़िलाफ़ एक बहुत बड़ी सियासी साजिश पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. ज़मीन भगवान के नाम पर थी, सियासी दबाव में कागजात बदल दिए गए और भगवान की जमीन कब्रिस्तान के नाम पर कर दी गई. लंबी लड़ाई के बाद अब अदालत से भगवान बांके बिहारी को इंसाफ मिला है