A

Aaj Ki Baat: केजरीवाल के घर का रेनोवेशन..बढ़ी सियासी टेंशन

आज अरविन्द केजरीवाल नए विवाद में फंस गए. केजरीवाल के घर को रेनोवेट करने पर 44 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च किए जाने की बात सामने आई है. पता लगा है कि दिल्ली के चीफ मिनिस्टर हाउस में आठ आठ लाख रूपए के पर्दे लगे हैं. कुल 23 पर्दे लगाए गए हैं घर की फ्लोरिंग के लिए मार्बल बियतनाम से मंगवाया गया.