रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में हुआ आतंकी हमला, 8 की मौत
यूनिवर्सिटी की क्लासरूम और छत से अपनी जान बचाने के लिए कई छात्रों ने छलांग लगा दी। चारों ओर गोलियों की आवाज से रूस की पर्म यूनिवर्सिटी दहल गई। इस घटना में 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हुए है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक बंदूकधारी सोमवार सुबह पर्म यूनिवर्सिटी में घुसा और गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें शूटर ने कई छात्रों को निशाना बनाया। बता दें कि यूनिवर्सिटी के कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें स्टूडेंट्स अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं।