A

YOGA TIPS, 20 Oct 2024: जहरीली हवा से हेल्थ इमरजेंसी..कैसे टलेगा संकट?

ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगातार कम हो रहे हैं, जहां पहले 80 प्रतिशत भूमि पेड़ों से घिरी थी, वह अब घटकर केवल 30 प्रतिशत रह गई है। आज विश्व वन दिवस भी है और इस मौके पर पेड़ों को बचाने का संकल्प लेना जरूरी है. धरती और फेफड़े दोनों को स्वस्थ रखने के लिए स्वामी रामदेव ने कुछ उपाय साझा किए हैं।