Vitamin B12 की कमी बन सकती है मौत का कारण, इन लक्षणों को न करें अनदेखा | Vitamin B12 Deficiency
Vitamin B12 की कमी होने पर आपके शरीर को कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। Vitamin B12 बॉडी के Fat को Energy में बदलता है। Vitamin B12 की मदद से DNA और Red blood cells बनते है। यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही ज़रूरी है क्योंकि अगर बॉडी में इसकी कमी हो गई तो ये आपकी मौत की वजह भी हो सकती है।