A

स्पॉन्डिलाइटिस-गलत बॉडी पाश्चर के कारण गर्दन में रहता है दर्द? स्वामी रामदेव से जानें कारगर उपाय

स्पॉन्डिलाइटिस एक प्रकार की सूजन है, जो हमारी रीढ़ के जोड़ों में होती है। रीढ़ कई जटिल जोड़ों से बनी होती है। इसके कारण गर्दन में भी दर्द हो सकता है। स्वामी रामदेव के अनुसार योग और आयुर्वेद के जरिए इसे ठीक किया जा सकता है।