A

कोरोना के साइड इफेक्ट 'साइटो मेगालो' से लिवर हो रहा कमजोर, स्वामी रामदेव से बचाव के लिए योगासन

कोरोना वायरस समय-समय पर अपना रूप बदलता रहा है। पहले डेल्टा, फिर डेल्टा प्लस वेरिएंट के बाद अब इसके साइड इफेक्ट में 'साइटो मेगालो' शामिल हो गया है। जिसके चलते लोगों का लिवर कमजोर हो रहा है और डाइजेशन में दिक्कत आ रही है। ऐसे में स्वामी रामदेव से जानें लिवर को मजबूत बनाने के लिए योग और आयुर्वेदिक उपचार।