काले धब्बे और झाइयों का परमानेंट इलाज, योग से दूर होंगे स्किन रोग, स्वामी रामदेव से जानिए कारगर उपाय
सर्द हवाओं की वजह से चेहरा ड्राई दिखने लगता है। सर्दियों में परेशानी ये भी है कि एड़ियां फटने लगती है और ये बहुत कॉमन समस्या है। इसके साथ ही बालों में रुसी होती है और इससे बाल झड़ने लगते हैं। सर्दियों में पिंपल्स भी आम परेशानी है।