A

Kurukshetra | SC का आदेश पालन कराने वाले योगी कम्युनल? और मुसलमानों को भड़काने वाले ओवैसी सेकुलर ?

देश में सेक्युलर बनाम कम्युनल की बहस तो बहुत पुरानी है, लेकन आज जो देश में हो रहा है उस माहौल में इस सेकुलरिज्म और सांप्रदायिकता की परिभाषाओं को एक बार फिर से परखने की ज़रूरत है। मसलन लाउडस्पीकर को लीजिये, सुप्रीम कोर्ट ने 17 साल पहले 2005 में इसके इस्तेमाल को लेकर फैसला दिया , गाइडलाइन्स बना दीं लेकिन वो आज तक कहीं लागू नहीं हुईं। आज जब योगी आदित्यनाथ मंदिर मस्जिद का फ़र्क़ किये बिना लाउडस्पीकर उतरवाते हैं, मुफ़्ती मौलाना खुद ऐलान करते हैं कि जुम्मे की नमाज़ सड़क पर नही होगी...तो क्या वो कम्युनल हैं या सेक्युलर?