Kurukshetra: विरोधी कुनबा बिखर रहा..मोदी का खेमा आगे बढ़ रहा ?
Published : Jul 05, 2023 07:29 pm IST, Updated : Jul 05, 2023 10:54 pm IST
आज महाराष्ट्र में पॉलिटिक्स का वनडे मैच हुआ...ये मैच मुंबई में खेला गया...आमने-सामने थे चाचा भतीजा...मैच की पहली पारी अजित पवार ने खेली...चाचा पवार पर एक के बाद एक जबरदस्त बाउंसर्स फेंके...अजित पवार ने अपने 56 डायलॉग्स से चाचा शरद पवार के 56 साल के करियर का चिट्ठा खोल कर रख दिया.
