Kurukshetra: हिन्द के 'जवाहर'..हिस्ट्री से हो जाएंगे बाहर ?
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (NMML) को अब ‘प्रधानमंत्री म्यूजियम और सोसाइटी’ के नाम से जाना जाएगा. गुरुवार, 15 जून को हुई NMML सोसाइटी की एक मीटिंग में ये फैसला लिया गया. इसकी अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की.