Coffee Par Kurukshetra: 'जाति' के पीछे सियासी खेल क्या है?

Updated on: July 31, 2024 23:19 IST
अनुराग ठाकुर ने सदन में राहुल गांधी पर एक कमेंट किया...कह दिया कि जिसकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात कर रहा है...बस फिर क्या था...राहुल से लेकर अखिलेश और सोनिया से लेकर खड़गे तक ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया....कोई इसे राहुल का इंसल्ट बताने लगा.